Amyl Nitrosum Mother Tincture Q Benefit in hindi
Amyl Nitrosum Mother Tincture Q Benefit in hindi.
एमिल नाईट्राईट (Amyl- Nitrite ) या एमिल नाईट्रोसम (Amyl Nitrosum)
दाहरकत्सक के दवाखाने और डॉक्टरी बस में हर समय होना बहुत जरूरी है। इस दवा को सुचाते ही मिनटों में इसका प्रभाव मस्तिष्क और स्नायु तक पहुँच जाता है। इस दवा की 4-5 बूंद साफ रूमाल पर डालकर रोगी की नाक के पास ले जाये और रोगी की जोर से साँस लेने को कहें। यह दवा सूंघते ही सख्त से सख्त दिल का दर्द, दिल फेल होने का डर मिर्गी का सस्त दौरा, दमे का दौरा, आधे सिर का सस्त दर्द जोशीला पागलपन, क्लोरोफार्म सुँघाने के बुरे प्रभाव हो जाते हैं। और बेहोश रोगी होश में आ जाता है। जब रोगी के चेहरे में आग की लहरें पैदा होकर चेहरा लाल हो जाये और पसीना बहुत अधिक आ जाये, मस्तिष्क की रक्त वाहिनियाँ फैली हुई हो रक्तवाहिनियों में रक्त की तड़प के कारण हाई ब्लड प्रेशर का रोग हो, जिससे सख्त सिरदर्द हो। नाड़ी भरी हुई और दिल जकड़ा हुआ प्रतीत हो, रोगी जम्हाइयाँ ले, बार-बार साँस लेने के लिए खिड़की के पास जाकर खड़ा हो। जाये और ऐंठन के कठोर दौरों में इस दवा को सुँघा कर आप तुरन्त ही रोगी के ऊपर लिखे तमाम कष्टों को दूर कर सकते हैं और बेहोश रोगी को होश ला सकते हैं।