Appetite Symptoma and Causes : भूख न लगने के कारण
Appetite क्या है ?
इस रोग में पेट और आंतों की पाचन शक्ति मंद पड़ जाती है।जिस कारण भूख नहीं लगती है। बहुत कम मात्रा में लिया भोजन भी देर से पचता है साथ ही पेट में भारीपन रहता है और सांस लेने में परेशानी होती है। रोगी को खट्टी डकार आती रहती हैं। रोगी के मुंह का स्वाद बिगड़ जाता है। खाया पिया भोजन पेट में पड़ा रहता है जिस कारण वह पेट में सड़ता रहता है। भोजन का डाइजेशन नहीं होने के कारण रोगी को भूख नहीं लगती। रोगी को एसिडिटी की शिकायत रहती है। कब्ज हो जाने पर भी रोगी को भूख नहीं रहती जिस कारण विभिन्न प्रकार के रोग हो जाते हैं।
भूख न लगने के कारण:
जो व्यक्ति काम कम करते हैं और भोजन अधिक मात्रा में करते हैं उन्हें इस रोग की पूरी संभावना रहती है।
यह रोग मानसिक कारणों से भी होता है जैसे अत्यधिक क्रोध, चिंता, ईर्ष्या, भय आदि।
आटे और बेसन की बनी हुई वस्तुओं का अधिक इस्तेमाल करना।
एसिडिटी होने पर भी भोजन का अधिक मात्रा में करना।
चीनी व मावे के बने पदार्थों का अधिक इस्तेमाल करना।
जब प्यास लगी हो उस समय भोजन का करना।
रात में जागना और दिन में सोना।
अगर अल्सर हो तो भोजन का पाचन ठीक से नहीं हो पाता।
पेट और आंतों में पाचन रस आवश्यकता से कम बनना।
बासी भोजन नियमित रूप से करते रहने से यह शरीर के लिए विष के समान है।
भोजन के समय अधिक ठंडा पानी पीना।
अत्यधिक मात्रा में भोजन करके भारी काम करना।
पानी में बर्फ मिलाकर पीना।
खट्टे मीठे पदार्थों, चटपटे, मिर्च मसालेदार पदार्थों व तले भुने पदार्थों का अधिक मात्रा में सेवन करना।
शरीर में खून की कमी हो तो इसे भी भूख नहीं लगने की शिकायत हो जाती है।
अल्कोहल, धूम्रपान, तमाखू का अधिक मात्रा में सेवन करना।
Read More-
what is Malaria? : मलेरिया का मनुष्य पर प्रभाव
Flatulence Symptoms and Causes : अफारा, खाने के बाद पेट का फूलना
Angina Pactoris Symptoms and Causes : एंजाइना के कारण और लक्षण
Lobar Pneumonia Symptoms and Causes : लोबर निमोनिया के कारण और लक्षण
High Blood Bressure Symptoms and Causes : हाई ब्लड प्रेशर के कारण और लक्षण
Depression Symptoms and Causes : डिप्रेशन के कारण और लक्षण
Sinusitis Symptoms and Causes : साइनस के कारण, लक्षण
Pleurisy Symptoms and Causes : प्लूरिसी के कारण, लक्षण
Rheumatic fever Symptoms and Causes : रूमैटिक बुखार के कारण, लक्षण
BronchoPmeumonia Symptoms and Causes : ब्रोंकोनिमोनिया के कारण, लक्षण
What is Appetite : भूख न लगने के कारण और लक्षण
भूख न लगने के लक्षण : symptoms of Appetite :
एसिडिटी की स्थिति में रोगी को अत्यधिक बेचैनी होती है।
बेचैनी की स्थिति में रोगी पेट पर हाथ फेरते है।
रोगी को बार-बार खट्टी डकार आती हैं।
एसिडिटी बनने पर छाती में जलन होती है।
सिर में भारीपन की शिकायत रहती है।
भूख नहीं लगने के कारण रोगी अत्यधिक कमजोर हो जाता है।
रोगी को कभी कभी चक्कर भी आ जाते हैं।
रोगी का जी मिचलाता है और उल्टी भी आ सकती है।
पेट फूल जाता है और पेट दर्द की शिकायत रहती है।
रोगी को दस्त की शिकायत भी हो सकती है।
रोगी थोड़ा काम करने से ही थकान अनुभव कहता है।
किसी काम में मन नहीं लगता।
वह हमेशा चिड़चिड़ा और परेशान दिखाई लगता है।
जीभ पर मेल की परत जम जाती है।