Artemisia Vulgaris Q की जानकारी लाभ और फायदे in hindi
Artemisia Vulgaris Q की जानकारी लाभ और फायदे in hindi.
आर्टिमिसिया वल्गैरिस ( Artemisia Vulgaris Q )
विभिन्न नाम-हि. दौना, दबना, बं. दोना, म. दवणा, गु. डमरो अ. अफसतीन। इसे वाटिकाओं में लगाया जाता है। पश्चिम हिमालय, खासिया पहाड़, आबू, पश्चिम घाट, कोंकण, लंका आदि में यह अपने आप जंगली रूप में उत्पन्न होता है। इसका मदर टिंक्चर्ज पाचन क्रिया को ठीक करने वाला वमन को रोकने वाला, मासिक स्राव जारी करने में सक्षम एवं घाव को शीघ्र भरने वाला इसे वात रोग, श्वास रोग एवं भूतोन्माद में सेवन कराने से लाभ होता है। बच्चों के आध्मान उदर सम्बन्धी अन्य रोग, कृमि आदि में भी लाभदायक है। कर्णशूल में इसके मूल अर्क को • ग्लीसरीन (Glycerin) में मिलाकर बूँद बूँद डालने से लाभ होता है। पुराने घावों का इसके जलीय घोल से प्रक्षालन करना चाहिये। मांसपेशियों में अकडन वाले रोगों (मिरगी हिस्टेरिया बालाक्षेप आदि) में आक्रमण से पहले स्वभाव (प्रकृति) में उग्रता हो, बच्चो के दांत निकलने के समय के कष्ट सिर की चोट शोक भय आदि के कारण मानसिक शिथिलता सपने में घूमना स्वप्नदोष पेट में अकडन युक्त पीड़ा आदि भी इसके सेवन से ठीक हो जाता है। यदि आँख में चोट लग जाये तो इससे अच्छी कोई अन्य औषधि नहीं है।
मात्रा– 5 से 10बुँ प्रतिदिन 3-4 बार।
और अधिक जानें – Luffa Echinata Q Benefit in hindi 👈