Ashwagandha ( Withania Somnifera ) Mother Tincture Q की जानकारी लाभ और फायदे in hindi

 

Ashwagandha  ( Withania Somnifera ) Mother Tincture Q की जानकारी लाभ और फायदे in hindi.


Ashwagandha  ( Withania Somnifera ) Mother Tincture Q की जानकारी लाभ और फायदे in hindi



अश्वगन्धा

(Withania Somnifera )


विभिन्न नाम –  हिन्दी असगन्ध, गुजराती आसन, पंजाबी आकसन, मराठी आसनगंध।


वैद्यक और यूनानी में इस पौधे की जड़ों को पीसकर इसका दवा के रूप में हजारों वर्षों से प्रयोग में लाया जा रहा है। चरक ने इसकी राख को साँस कठिनाई से आने में लाभप्रद बताया है। इससे सिद्ध किया तेल महानारायण तेल आदि जोड़ों के दर्द शोध पक्षाघात में मालिश करने से बहुत लाभ होता है। सुश्रुत में इसकी जड़ों को दूध में उबालकर पिलाना क्षय रोग में रोगी की बढ़ती हुई कमजोरी और वजन गिरते जाने में बहुत रामबाण बताया गया है। चक्रदत्त इससे सिद्ध किये घी को मर्दाना कमजोरी जोड़ों का दर्द शोध वात रोग और वजन बढ़ाने के लिए अनुभूत लिखते हैं। बच्चों के सूखा रोग की यह बहुत सफल दवा है। इससे हड्डियों के पिंजर हो चुके बच्चे मोटे ताजे हो जाते है। प्रसूता स्त्रियों को इसका चूर्ण दूध के साथ खिलाने से उनका दूध बढ़ जाता है और कमजोरी दूर हो जाती है। पक्षाघात लकवा कम्पन्न मानसिक और नर्वस कमजोरी में यह बहुत चमत्कारी दवा है। नपुन्सकता और मर्दाना कमजोरी को दूर करने के लिए यह बड़ी-बड़ी पेटेण्ट दवाओं में भी अधिक लाभकारी सिद्ध हुई है। इसके प्रयोग से वीर्य अधिक मात्रा में पैदा होता है और गाढ़ा हो जाता है। स्वप्न दोष, धातु प्रमेह और शीघ्र पतन जैसे रोग दूर हो जाते हैं। इसके प्रयोग से अधिक सम्भोग से पैदा शारीरिक और मानसिक कमजोरी दूर हो जाती है। बुढापे में इसको खाते रहने से मनुष्यों मे जवानों जैसी शक्ति बनी रहती है। इसके निरन्तर प्रयोग से पाचनसँग ताकतवर हो जाते हैं भूख बढ़ जाती है खाया- पिया पचकर शरीरांश बनने लग जाता है और मनुष्य का वजन और शक्ति बढ़ जाती है, कब्ज दूर हो जाती है, पेट में गैस पैदा होनी बंद हो जाती है, स्मरण शक्ति बढ़ जाती है तथा गहरी नींद आती है। आप इससे गुप्त मर्दाना रोगों को दूर कर सकते हैं और रोगी को नया जीवन प्रदान कर सकते हैं।


(1) कलकत्ता के डॉक्टर चैटर्जी अपनी अंग्रजी पुस्तक ‘ड्रग्ज ऑफ इण्डिया’ में अपने दो रोगियों का वृतान्त इस प्रकार लिखते हैं। 28 वर्ष का एक नवयुवक दो वर्ष पहले उसकी शादी चुकी थी परन्तु कोई सन्तान नहीं थी उसकी मर्दाना शक्ति बहुत कमजोर थी और वह सम्भोग आनन्द प्राप्त करने में असमर्थ था स्त्री के पास जाते ही उसका वीर्य निकल जाता, चेहरा पिचका हुआ, आँखें अन्दर धँसी हुई, छोटी आयु में उसको हस्तमैथुन की बुरी आदत पड़ चुकी थी, बाद में उसको स्वप्नदोष होने लग गया। वह स्त्री के पास जाते हुए डरता और आत्महत्या करने पर तैयार था, इसी कारण कालेज की पढ़ाई में उसका दिल न लगता। शरीर दुबला पतला, मानसिक शक्ति कमजोर भूख न लगती, सिर में दर्द रहता दिन में कई बार पाखाना आ जाता। उसको इस दवा के टिक्चर की 10 बूँदे थोड़े पानी में मिलाकर दिन में 2 बार दी जाती रही। 10-15 दिन में ही उसके स्वप्नदोष को आराम आ गया। उसके चेहरे पर चमक आ गई। वजन बढ़ गया। वह अपनी स्त्री को मायके से ले आया और बताया कि इस दवा ने मुझे नया जीवन दे दिया है। मेरे तमाम रोग दूर हो गये हैं।


(2) एक स्त्री आयु 28-29 वर्ष परन्तु रोगों के कारण 40 वर्ष की दिखाई देती थी। उसके सिर के तमाम बाल झड़ चुके थे। हर बार कंघी करने पर बालों के गुच्छे गिर जाते, वह आठ बच्चों की माँ थी। उसका सबसे छोटा बच्चा हड्डियों का पिंजर और सूखा रोग से पीडित तथा बिस्तरे पर लेटा रहता, उसको देखकर ही डर लगता। जबसे बच्चा पैदा हुआ था तब से स्त्री भी बहुत कमजोर रहती, उसको सख्त सिरदर्द रहता, प्रात समय उसको के आ जाती, साया-पिया बिल्कुल न पचता, सख्त कब्ज मूत्र कम मात्रा में आता, प्रदर बहुत अधिक मात्रा में आता घुटने सूजे हुए और उनमें सख्त दर्द होता, स्त्री हड्डियों का पिंजर रह गई थी. उसको खाँसी भी उठती हाथ-पांव और आँखों में जलन होती और ज्वर हो जाता स्तनों में बच्चे को पिलाने के लिए दूध न आता रोगों के कारण उसने बच्चों या घर के काम काज की ओर ध्यान देना तक छोड़ दिया था और ऐसा लगता था कि वह किसी भी समय भर सकती है। स्त्री के 2 भाई और माँ क्षय रोग से मर चुके थे स्त्री को इस दवा का टिक्बर 15-20  बूंदे थोडे पानी में मिलाकर दिन में तीन बार पिलाना शुरू किया गया। उसके बच्चे को भी यही दवा देने को कहा गया। वह कई मास तक इस दवा को पीती रही। 6

मास बाद जब मैंने उस स्त्री और उसके बच्चे को देखा तो मैं उनको पहचान भी न सका कि क्या यह वही स्त्री है कि जो हट्टियों का पिंजर थी और जिसके बचने तक की आशा भी नहीं रही थी। इस दवा से माँ-बच्चा मोटे ताजे और सुन्दर बन चुके थे।


मात्रा- 10 से 30 बूंद तक दवा थोड़े पानी में मिलाकर दिन में 2-3 बार पिलाते रहें।


और पढ़ें – Viscum Album Q Benefit 👈


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.