Atista Indica Q की जानकारी लाभ और फायदे in hindi

 

Atista Indica Q की जानकारी लाभ और फायदे in hindi.


Atista Indica Q की जानकारी लाभ और फायदे in hindi

ऐटिस्टा इण्डिका ( Atista Indica Q )


यह आम सेवड़ा, ऐस सेवड़ा एवं आर्टिफार आदि नामों से भी जाना जाता है। यह बंगाल के ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक मिलता है और इन्हीं नामों से जाना जाता है। यह एक दिन का अन्तर देकर आने वाला ज्वर (जूड़ी ज्वर), मलेरिया ज्वर में बहुत उपयोगी है। इसके लिये कई मात्रायें दी जाती हैं। अच्छे परिणाम के लिये मदर टिक्चर्ज का आन्तरिक सेवन कराया जाता है। साथ ही मदर टिक्चर सुचाते भी हैं। इससे आने वाला बुखार अवश्य रुक जाता है। यह कृमिजनित कष्टों को दूर करने में भी ख्याति प्राप्त है। इसके कारण हुए उदरशूल, उदरामय, नाभि के चारों ओर दर्द, नाक एवं गुदा मार्ग की खुजली आदि भी ऐटिस्टा इण्डिका के सेवन से दूर हो जाते हैं । इनके अतिरिक्त पित्तशूल, पित्त के कारण हुए उदरामय, पेट फूलना आदि लक्षणों को दूर करने में भी पूर्ण सक्षम है। इसे मलेरियल टॉनिक भी कहा जाता है।


मात्रा – 15 से 20 बूंदे सुबह-शाम पानी में मिलाकर दे। बच्चों को 3 से 10 बूंदें दे।  


और अधिक जानें – Zingiber Q Benefit 👈

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.