Blatta Orientalis Q संसार में तहलका मचा देने वाली दमा की दवाई के जादुई प्रयोग

   

Blatta Orientalis Q संसार में तहलका मचा देने वाली दमा की दवाई के जादुई प्रयोग।

Blatta Orientalis Q

Blatta Orientalis Q Benefit

 स्त्री आयु 23 वर्ष दुबली-पतली 3 बच्चों की माँ पिछले आठ वर्षों से इस रोग से ग्रस्त थी। उसको रात दिन दमे के दौरे पड़ते। किसी दवा से लाभ नहीं हुआ था। कई दवायें देने पर तो उसको और भी अधिक तेजी से दौरे पड़ने लग जाते. जिसके कारण दवायें देते हुए उसके सम्बन्धी डरते स्त्री बहुत बेचैन साँस लेने में तरत कठिनाई होती, पसीना बहुत अधिक आता, उसको 40 घण्टे निरन्तर दमा के दौरे पड़ते चले जाते। अन्त में बलगम निकलकर आराम आ जाता। दौरे 10-12 दिन के बाद पड़ते और 2-2 दिन तक पड़ते रहते। मैंने 5 अगस्त 1890 को उस स्त्री को जाकर देखा। उसको यह दवा 2-2 घण्टे बाद दी गई जिससे उसी दिन शाम तक उसकी अवस्था सुधर गई। 2-3 मास तक दवा देते रहने से स्त्री को बिल्कुल आराम आ गया यह दवा होमियोपैथी में ब्लाटा ओरियन्ट (Blata Orient) के नाम से बिक रही है। दौरे के समय या पहले इसका मदर टिंक्चर 2 से 4 बूंदें थोड़े पानी में मिलाकर दें। आराम न आने पर आधे-आधे घण्टे बाद दोबारा दे सकते हैं। स्थायी लाभ प्राप्त करने के लिए रोगी को प्रातः दोपहर और रात को 6x शक्ति की यही दवा 2-2 बूँदे थोडे पानी में मिलाकर कई मास तक पिलाते रहें।

और पढ़ें – Zingiber Q Benefit 👈

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.