Blatta Orientalis Q Mother Tincture Q के फायदे in hindi

 

Blatta Orientalis Q Mother Tincture Q के फायदे in hindi.


Blatta Orientalis Q Mother Tincture Q के फायदे in hindi


  ब्लाटा ओरियन्ट 

(Blatta Orientalis)


श्वास रोग (दमा) के सख्त दौरे को दूर करने के लिए यह दवा बहुत ही गुणकारी है और इस रोग को दूर करने में इसको विशेष ख्याति प्राप्त है। दमे के दौरे में रोगी को साँस लेने में बहुत कठिनाई हो, साँस बंद होता हुआ प्रतीत हो, दमे के दौरे के समय कष्टदायक ऐंठन वाली खाँसी आदि तमाम कष्ट दूर हो जाते हैं। सांस सुगमता से आने लग जाता है, फेफड़ों की वायु प्रणालियों में जमा हुआ गाढ़ा बलगम पतला होकर सुगमता से निकल जाता है, और रोगी के तमाम कष्ट दूर होकर उसको गहरी नींद आ जाती है। दमे के दौरे के समय सख्त बेचैनी, रोगी को बहुत अधिक मात्रा में पसीना आना, लेटने से दमे का दौरा बढ़ जाना आदि कष्टों में यह दवा चमत्कारी प्रभाव प्रकट करती है। मात्रा-5 से 10 बूंदे थोड़े पानी में मिलाकर दौरे के समय आधे से एक घण्टा बाद दें और रोग को दूर करने के लिये 5 बूंदें दिन में 2-3 बार पिलाते रहें।





Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.