Brahmi ( Bacopa Munnieri ) Q के फायदे in hindi

 

Brahmi ( Bacopa Munnieri ) Q के फायदे in hindi.


Brahmi ( Bacopa Munnieri ) Q के फायदे in hindi


ब्राह्मी (Brahmi)


विविध नाम- हि. ब्राह्मी, जलनीम, ब्रह्मी, बं. ब्राह्मी शाक, ऊधाविनि, म. ब्राह्म, ते. शम्बनीचेट्टू ता. नीराब्रह्मी अं. Bacopa ले. Bacopa monnieri.


   पानी के समीप आर्द्र स्थानों में यह सर्वत्र पायी जाती है। यह स्नायुतंत्र के लिये उपयोगी है। यह से कई प्रकार के जटिल रोगों में लाभप्रद है। अपस्मार (मिरगी), योषापरमार (हिस्टेरिया) आदि में प्रयोग की जाती है। इनके अतिरिक्त स्वरभंग, आमवात, मानसिक दुर्बलता, स्मरण शक्ति का ह्रास, अवसाद आदि में भरोसे के साथ दी जाती है। इसके सेवन से रक्त का दबाव कम होता है अतः उच्च रक्तचाप के रोगी को सेवन करायें। आश्चर्य की बात यह है कि कुछ हद तक रक्तचाप की वृद्धि में भी सहायक होती है। अतः यह निम्न और उच्च, दोनों तरह के रक्तचाप के रोगियों के लिये उपयोगी है। यह बच्चों की सर्दी, खाँसी, कूप खाँसी में भी दी जाती है। कुछ चिकित्सक तो इसे स्मरण शक्तिवर्धक टॉनिक इस भरोसे के साथ मानते हैं कि अपने रोगियों, सगे सम्बन्धियों एवं परिचित छात्रों को परीक्षा से पूर्व निश्चित रूप से इसके मूल अर्क (Q) का सेवन करने की सलाह दिया करते हैं। अतः यह एक प्रमाणित औषधि है जिसे आप उपरोक्त वर्णित रोगों में पूर्ण भरोसे के साथ देकर यशस्वी हो सकते हैं।


मात्रा– 2 से 5 बूँदें पानी में मिलाकर सुबह-शाम दें।


और पढ़ें – Boerhaavia Rependa Q Benefit 👈

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.