Chelidonium Q Homoeopathic medicine Symptoms and Benefits in hindi
Chelidonium Q Homoeopathic medicine Symptoms and Benefits in hindi
चेलीडोनियम (Chelidonium)
इस दवा का प्रभाव यकृत को रक्त पहुँचाने वाली रक्तवाहिनियों, शरीर ओर पेट, पाखाने और मनुष्य की म्यूकस मेम्ब्रेन पर विशेष रूप से होता है। जिन रोगियों के यकृत और आमाशय ठीक काम न करते हो, यकृत दोष के कारण दायें कन्धे की निचली हड्डी में दर्द रहता हो, पाडु रोग के कारण चेहरा और शरीर पीला, यकृत की दर्दे पिछली ओर या दाई ओर कन्धे की ओर जायें, पित्ताशय में पथरियाँ हों, पाखाना लेई की भांति चमकीला, पीला या मटियाला या खुश्क मैगनियों के समान आये, यकृत-दोष के कारण साँस लेने में कठिनाई हो, मुँह का स्वाद कहता रहे, जीभ मैली हो, बच्चों का यकृत बढ़ जाने में यह दवा बहुत गुणकारी है। त में खराबी के कारण रोगी को ज्वर भी रहता हो तो इस दवा से ये सब रोग दूर जाते हैं।