Damiana Mother Tincture Q Benefit and Uses in hindi
Damiana Mother Tincture Q Benefit and Uses in hindi.
डमियाना (Damiana)
प्रत्येक प्रकार की नपुसकता और मर्दाना कमजोरी की सफलता है। बचपन की कुचेष्टाओं, अत्यधिक मैथुन, उपदेश, सुजाक, मस्तिष्क पर चोट लगने या किसी भी कारण से पैदा नामर्दी में यह दवा लाभप्रद सिद्ध होती है। यह दवा मनुष्य के मस्तिष्क की स्नायु में नई शक्ति पैदा करती है। शारीरिक और मानसिक परिश्रम अधिक करने से पैदा कमजोरी और थकावट दूर होकर मनुष्य अपने अन्दर नई शक्ति प्रतीत करने लग जाता है। मूत्र के साथ, आगे या पीछे वीर्य निकल जाने और वीर्य पतला हो जाने में भी गुणकारी है। गर्भाशय में कमजोरी के कारण गर्भ न ठहरता हो, स्त्री बाँझ हो, प्रदर की अनियमितता और ल्यूकोरिया से उत्पन्न बाँझपन में भी यह दवा लाभप्रद है।
मात्रा- 10-15 बूंदें दिन में 3 बार दें।