Dioscorea Villosa Q Symptoms, Uses and Banefit in hindi

 

Dioscorea Villosa Q Symptoms, Uses and Banefit in hindi

डायस्कोरिया विलोसा – Dioscorea Villosa Q

विभिन्न नाम वाल्ड इयाम, कालिका रूट (Root) | शूल – वेदना की सफल औषधि है। उदरशूल नाभि प्रदेश से उठकर सारे शरीर पर फैल जाता है। सोने या सामने की ओर झुकने से दर्द की वृद्धि होती है, लेकिन पीछे की ओर टेढ़ा होने या सीधे होकर खड़े होने पर आराम मिलता है। इसका दर्द रुक-रुककर तेज होता है। रोगी को अनुभव होता है कि लोहे सदृश किसी बड़ी वस्तु से अति दबायी जा रही हैं।

यदि रात में एक से अधिक बार स्वप्न में वीर्यपात हो जिससे शरीर में कमजोरी आ जाये, घुटने में भी शक्ति का अभाव हो तो इसका सेवन करायें, लाभ होगा। मात्रा – 5 से 10 बूँदें प्रतिदिन 2-3 बार ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.