Dr.Reckeweg Viburnum Prunifolium Q की जानकारी लाभ और फायदे in hindi
Dr.Reckeweg Viburnum Prunifolium Q की जानकारी लाभ और फायदे in hindi.
वाईबर्नम प्रोनीफोलियम ( Viburnum Prunifolium Q )
बच्चा पैदा होने के समय इस दवा को प्रयोग कराते रहने से बच्चा आसानी से पैदा हो जाता है और स्त्री को कम प्रसव पीड़ा होती है। प्रसूता की दर्दे भी कम हो जाती हैं। हिस्टीरिया जिसमें स्त्री के पेडू से गोला उठकर गले में फँसा प्रतीत हो और गर्भाशय दोष से पैदा मिर्गी भी इससे दूर हो जाती है। स्त्री को प्रदर, रक्तस्राव और सिरदर्द होते समय बार-बार और अधिक मात्रा में मूत्र आये, गर्भाशय और कमर में ऐंठनयुक्त दर्दे उठें जो स्त्री की जाँघों तक जायें। स्त्रियों के इन तमाम रोगों को यह दवा दूर करती और गर्भाशय को शक्ति देती है। रोग तीव्र होने पर 10 बूँदें दवा एक-एक घण्टे बाद है। साधारण अवस्था में 5 से 15 बूँदें टिक्चर पानी में मिलाकर दिन में 3-4 बार देते रहें।
इस दवा का प्रभाव स्त्री की जननेन्द्रियों पर पड़ता है। गर्भाशय से अधिक रक्तस्त्राव होने, प्रदर सख्त कष्ट और दर्द से आने में बहुत लाभप्रद है। इस दवा से गर्भवती की प्रातः समय की के और मितली के कष्ट को तुरन्त आराम आ जाता है। गर्भवती की कष्टदायक प्रसव पीड़ा और कष्ट को कम करके बच्चा पैदा करने में सहायक होती है। बच्चा पैदा हो चुकने पर स्त्री को रक्तस्राव भी कम होता है। जिन स्त्रियों को बार-बार गर्भपात हो जाता हो और गर्भ के चौथे और छठे महीने में गर्भपात होने का डर रहता हो या कोई तेज दवा खिलाकर गर्भ गिराने की कोशिश की गई हो तो इस दवा के प्रयोग से गर्भपात के बुरे प्रभाव दूर होकर रक्त आना रूक जाता है और गर्भ गिरने से बच जाता है। इस दवा के निरन्तर प्रयोग से 20-20 वर्ष की बाँझ स्त्रियों को भी गर्भ ठहर जाता है। गर्भाशय में दर्द और जलन होना, प्रदर दर्द से और कम मात्रा में आना, गर्भाशय नीचे जाता प्रतीत होने में यह दवा बहुत लाभदायक है।