Ficus Indica Q Mother Tincture Q homoeopathic medicine benefit and uses in hindi
Ficus Indica Q Mother Tincture Q homoeopathic medicine benefit and uses in hindi.
फिक्स इण्डीका
(Ficus Indica).
यह दवा बढ़ के वृक्ष से टिंक्चर के रूप में तैयार की गई है। वैद्य और हकीम दह के ● पत्तों और छाल को स्वप्न दोष, वीर्य प्रमेह और शीघ्र पतन में सफलतापूर्वक प्रयोग कर रहे हैं।
चरक और सुश्रुतः में बढ़ को फेफड़ों, आमाशय, ल्यूकोरिया, पेचिश में रक्त आने तथा फोड़ों में बहुत लाभप्रद लिखा गया है। चक्रवत में वीर्य प्रमेह, स्वप्न दोष और पेचिश में अनुभूत लिखा गया है।
नई पेचिश में जब पाखाने में काफी मात्रा में आँव और रक्त आये, पाखाना करते समय जोर लगाना पड़े, रक्त गिरे, दर्द और मरोड़ हो, रोगी को सख्त कष्ट हो तो इसके टिक्चर की कुछ ही मात्राओं से आराम आ जाता है 1. स्वप्न दोष, वीर्य प्रमेह, शीघ्रपतन और मर्दाना कमजोरी दूर करने में जादू जैसा प्रभाव रखती है और कुछ ही दिनों के प्रयोग से यह रोग दूर होकर रोगी का चेहरा निखर आता है। जब फेफड़ों, गर्भाशय, आमाशय, बवासीर के मस्सों, नाक से चमकीला लाल रक्त बहुत अधिक मात्रा में आये और किसी प्रकार न रुके तो यह दवा प्रत्येक प्रकार के रक्तस्राव को रोक देती है। वीर्य बहुत अधिक निकल जाने से जब स्नायु और मस्तिष्क बहुत कमजोर हो जायें तो इस दवा से मानसिक और स्नायुविक कमजोरी थोड़े ही दिनों में दूर हो जाती
मात्रा- 5 बूँदें दवा थोड़े पानी में मिलाकर दिन में 2-3 बार पिलाते रहें।