Ficus Venosa Q or Ficus Infectoria Q की जानकारी लाभ और फायदे in hindi
Ficus Venosa Q or Ficus Infectoria Q की जानकारी लाभ और फायदे in hindi.
फिक्स वेनोसा या फिक्स इन्फेक्टोरिया ( Ficus Venosa or Ficus Infectoria )
विभिन्न नाम- हि पाकर, पाखर, बं. पाकुर, पाकी, म. पाईट, गु. पीप पीपर, क. जुब्वी, ता. कुरुगु ।
अश्वत्थ (पीपल वृक्ष), बरगद आदि की भाँति चारों ओर फैला हुआ छायादार वृक्ष यह प्रायः सब प्रान्तों में पाया जाता है। इसके मदर टिंक्चर्ज को अनेक रोगों में दिया जाता है। स्वभाव से यह शीतल है। रक्तपित्त एवं इससे उतपन्न समस्त रोगों में इसे प्रयोग किया जा रहा है। मुँह से रक्तवान होना रक्तपित्त का ही एक लक्षण है। यह योनि सम्बन्धी अनेक रोगों में उपयोगी है। यदि कोई घाव पुराना हो गया हो, ठीक नहीं हो रहा हो तो इससे धोवन तैयार करके प्रतिदिन घाव को धोकर रुई को मूल अर्क में गीला करके. घाव पर रखकर पट्टी बाँध दें। साथ ही आन्तरिक सेवन भी इसी के मदर टिंक्चर्ज का कराये तो घाव शीघ्र ठीक हो जाता है। परिश्रुत जल (Distd Water) में (1 9) अनुपात से घोल बनाकर गुण्डूष (गरारे) करने से मुँह के घाव व छाले ठीक हो जाते हैं। मात्रा- 10 से 30 बूँदें मूल अर्क (Q) प्रतिदिन 2-3 बार पानी में मिलाकर पिलायें।