Fraxinus Excelsior Q Homoeopathic medicine benefit and uses in hindi

 

Fraxinus Excelsior Q Homoeopathic medicine benefit and uses in hindi.


Fraxinus Excelsior Q Homoeopathic medicine benefit and uses in hindi


फ्राक्सीनस एक्सेल्सियर

(Fraxinus Excelsior)


जर्मनी, फ्रांस और यूरोप के दूसरे विभिन्न देशों में वहाँ के देहाती लोग इस पौधे के पत्ते उबलते पानी में डालकर पत्तों के क्वाथ को बात के सख्त दर्द, गठिया जोड़ों का दर्द, टसनों, अंगुलियों के जोड़ों के दर्द और शोथ, वायु से पैदा कमर दर्द में सफलता पूर्वक प्रयोग करते आ रहे हैं। इन रोगों में इसके पत्ते सैकड़ों वर्षों से प्रयोग किये जा रहे हैं। 1852 ई. से वहाँ के होमियोपैथिक डॉक्टरों ने इस दवा का टिक्चर बनाकर इन रोगों के हजारों रोगियों को प्रयोग कराया जिससे उनके उपरोक्त रोग पूर्ण रूप से दूर हो गये।

एक रोगी पिछले 20 वर्ष से गठिया और जोड़ों के दर्द से ग्रस्त था और इस रोग के कारण वर्षों से बिस्तर पर पड़ा था। संसार भर की दवाओं से कोई लाभ नहीं हुआ था। इस दवा को 11 दिन प्रयोग करने के बाद वह चलने-फिरने के योग्य हो गया और 20 वर्ष के पश्चात् एक मील से अधिक चला। 15 दिन तक दवा प्रयोग करते रहने पर वह अपना व्यावसायिक कार्य करने के योग्य हो गया। यूरोप और अमरीका में इस दवा को छोटे जोड़ों के लिए अमृततुल्य समझा जाता है। इस दवा का टिक्चर 5 से 15 बूँदें थोड़े गर्म पानी में मिलाकर दिन में 3-4 बार पिलाते रहें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.