Geranium Maculatum Q Mother Tincture के फायदे in hindi – SBL Geranium Maculatum Q

 

Geranium Maculatum Q Mother Tincture के फायदे in hindi – SBL Geranium Maculatum Q.


Geranium Maculatum Q Mother Tincture के फायदे in hindi - SBL Geranium Maculatum Q

जेरानियम मैकूलेट्म (Geranium Maculatum)


   विभिन्न अंगों से रक्तस्त्राव होने की बहुत सफल दवा है। फेफड़ों की क्षय में बलगम के साथ रक्त आये, मूत्र में रक्त आये. गर्भाशय से अधिक रक्त आये, आमाशय से रक्त आये, रक्त की के हो या शरीर के किसी भी भाग से रक्त आने पर जब रोगी को काफी दवायें खिलाने और इन्जेक्शन लगाने पर भी किसी प्रकार रक्त आना न रुके तो इस दवा के लाभ होता है। क्षय के रोगी का रक्त रोकने के अतिरिक्त यह दवा क्षय में रात को अधिक पसीना आना और कष्टदायक खाँसी को भी कम कर देती है। बच्चा पैदा होने के बाद अधिक रक्तस्त्राव को रोकने के में भी यह दवा बहुत गुणकारी है। अन्तड़ियों और वृक्कों से रक्त आने, बवासीर के मस्सों से रक्त बहने और नाक से रक्त आने में भी यह दवा बहुत लाभकारी है।

बहुत अधिक रक्तस्राव होने पर 10 बूँदै दवा पानी में मिलाकर आधे घण्टे बाद दे। रोग कम होने पर 5 से 10 बूँदें दिन में 3 बार पिलायें। इस दवा को पानी में मिलाकर रूई या कपड़े की गद्दी भिगोकर नाक, गर्भाशय में और घावों पर रखने रक्तस्राव रूक जाता है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.