Levico 30 Homoeopathic Diluction benefit and uses in hindi
Levico 30 Homoeopathic Diluction benefit and uses in hindi.
लेवीको (Levico)
दक्षिणी टायरोल (इटली) के लेवीको नामक चश्मे से निकलने वाले पानी में संखिया, लोहा और तांबा पाये जाते हैं। इस चश्मे के आसपास बड़े-बड़े सेनीटोरियम खुल चुके हैं और दूर-दूर के देशों से रोगी आकर इस चश्मे के पानी में नहाते हैं। जिससे उनके कई रोग दूर हो जाते हैं। खनिज लवण युक्त यह पानी स्नायु और चर्म रोगों में बहुत लाभप्रद है।
इस पानी को पीने से भूख बढ़ जाती है, भोजन शरीरांश बनने लग जाता है और रक्त दोष से उत्पन्न जीर्ण चर्म रोग दूर हो जाते हैं। अब इस पानी को दवा के रूप में प्रयोग किया जा रहा है। जर्मन और आस्ट्रिया के अस्पतालों के फार्मोकोपिया में इन पानी को प्रामणिक दवा के रूप में सम्मिलित कर लिया गया है। पट्टों, मांसपेशियों जोडों, बन्धन से संबंध रखने वाले रोगियों को इन अस्पतालों में दो से तीन औंस यह पानी प्रतिदिन पिलाया जाता है इससे वे रोगी और बच्चे जिनके शरीर में क्षय और कण्ठमाला का प्रभाव हो, समाप्त हो जाता है। यह पानी शरीर में रक्त की कमी को भी दूर करता है। इस पानी से बच्चों और जवान लड़कियों का कम्पन्न रोग (Chorea), हिस्टीरिया से पैदा स्नायुविक दर्द, ऐंठन और ऐंठन से पैदा रोग दूर हो जाते हैं। इस पानी को उबालकर उसके बचे हुए पदार्थ से लेवीको नामक दवा तैयार की गई है। जो इस खनिज चश्मे के पानी जैसे गुण रखती है और उपरोक्त रोग दूर करने में बहुत गुणकारी है।
भारत के विभिन्न क्षेत्रों में ऐसे अनेक चश्मे हैं जिनमें नहाने से विभिन्न रोग दूर हो जाते हैं। चिकित्सकगण उनके पानी और उसकी गाद को उबाल और खुश्क करके नीचे बैठे हुये पदार्थ से दवायें बना कर बड़े- बड़े रोग दूर कर सकते हैं।