Mucuna Urens Q Symptoms uses and Banefit in hindi


Mucuna Urens Q Symptoms uses and Banefit in hindi.


Mucuna Urens Q Symptoms uses and Banefit in hindi



 म्यूकुना उरेन्स

 (Mucuna Urens)


बवासीर के मस्सों में यदि सख्त जलन हो, चाहे बवासीर का रोग नया हो या पुराना, अधिक हो या कम, मस्सों से बहुत अधिक रक्त बहे या कम, जलन का लक्षण होने पर कोई दूसरी दवा इसका मुकाबला नहीं कर सकती। बवासीर के कारण अन्तड़ियों, गुदा, यकृत और दूसरे अंगों पर जो बुरे प्रभाव पड़ते हैं, वे इस दवा से दूर हो जाते हैं। बवासीर को दूर करने के लिए यह दवा बहुत गुणकारी है।

दवा के टिक्चर की एक बूंद थोड़े पानी में मिलाकर दिन में एक-दो बार पिलाना ही पर्याप्त है। इस दवा को 5-6 गुना वैसलीन में मिला मरहम बनाकर बवासीर के मस्सों पर लगाने से मस्सों का सख्त दर्द, जलन और शोध को आराम आ जाता है। बहुत अनुभूत औषधि है। यदि बवासीर के मस्सों और गुदा में जलन का लक्षण पाया जाए तो यह दवा शर्तिया लाभ पहुँचाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.