SBL ABIES NIGRA Dilution 30 Symptoms Uses and Banefit in hindi

SBL ABIES NIGRA Dilution 30 Symptoms Uses and Banefit in hindi

एबिस नाइग्रा (ABIES NIGRA)

विभिन्न रोगावस्थाओं में जब भी आमाशयिक वारित लक्षण मिले तो यह औषधि प्रभावशाली एवं दीर्घक्रिया करती है। अधिकाश लक्षण पाचन-क्रिया सम्बन्धी दोषों से सम्बद्ध रहते हैं। वृद्ध व्यक्तियों में मन्दाग्नि (dyspepsia) की शिकायतें हृदय के क्रियात्मक लक्षणों का मिलना अथवा चाय तम्बाकू से भी मन्दाग्नि (dyspepsia) की शिकायत होना। कब्जियत (constipation)] बाहरी छिद्रों में दर्द।

SBL ABIES NIGRA Dilution 30 Symptoms Uses and Banefit in hindi
SBL ABIES NIGRA Dilution 30 Symptoms Uses and Banefit in hindi

सिर तमतमाये लाल गालों के साथ गरम सिर। हतोत्साहित दिन में सुस्ती रात्रि में उनिन्द्र सोचने-विचारने में असमर्थ।

 आमाशय– हमेशा खाना खाने के पश्चात पेट में दर्द होना। आमाशय के ऊपरी मुँह (cardiac end of stomach) पर सख्त उबले हुए अण्डे की तरह किसी गोले का अटका हुआअनुभव करना जो दर्द करता है तलपेट के कुछ ही ऊपर अनवरत वेदना ऐसा अनुभव करना मानो हर चीज गाँठ मारकर बाँध दी गई हो। प्रातः काल भूख बिल्कुल ही नहीं लगती, परन्तुदोपहर एवं रात्रि को भोजन की उत्कट इच्छा होती है। बदबूदार श्वास डकार आती है।

 वक्ष-छाती में दर्द की अनुभूति ऐसा प्रतीत होना कि छाती में कुछ अटका हुआ है और उसे खासकर बाहर निकालने की चेष्टा करना, फेंफड़े मिथे हुए अनुभव करना जिन्हें पूर्णरूपेण फैलाया नहीं जा सकता है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.