Twin Tower

ब्रोंकाइटिस के कारण, लक्षण और बचाव 

इस रोग में वायरस या बैक्टीरिया से सांस की नली पर सूजन हो जाती है 

जिसके कारण सूखी खांसी उठती है 

साथ में हल्का बुखार और गले में घरघराहट की आवाज से छाती में सीटी की आवाज होती रहती है 

खांसी के साथ बलगम आता है कभी कभी खून भी निकल आता है 

इस रोग में सांस नली में सूजन आ जाती है 

रोगी को सांस लेने में परेशानी होती है 

यह रोग वायरस या बैक्टीरिया किसी भी माध्यम से हो सकता है